कोरोना : यूपी के मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार बेड की होगी व्यवस्था

कोरोना : यूपी के मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार बेड की होगी व्यवस्था


 


कोरोना वायरस के बढ़ते हुए असर को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार नए आइसोलेशन बेडों की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही सरकारी मेडिकल कॉलेजों व चिकित्सा संस्थानों में कोराना वायरस के मरीजों के इलाज व रोकथाम के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया है। इसके लिए मैन पॉवर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।


प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि सभी सरकारी व स्वायत्तशासी 18 व 27 निजी मेडिकल कॉलेजों से समन्वय स्थापित कर 10 हजार आइसोलेशन बेडों की व्यवस्था करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। ये कार्ययोजना रविवार तक हरहाल में तैयार करके उन्हें भेजें। डा.दुबे ने बताया कि व्यवस्था ऐसी बनाए कि हर मेडिकल कालेज करीब 200 बेड अपने यहां तैयार करे।


प्रमुख सचिव ने प्रदेश में कोरोना वायरस के फैलाव के मद्देनजर सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों में टास्क फोर्स गठित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके विभिन्न समितियों के गठन के लिए भी कहा है। इसमें आइसोलेशन वार्ड एवं क्रिटिकल मैनेजमेंट समिति, क्वारन्टाइन वार्ड मैनेजमेंट समिति, ट्रायेज मैनेजमेंट समिति, ओपीडी मैनेजमेंट समिति, उपकरण-औषधि मैनेजमेंट समिति, डेटा मैनेजमेंट समिति व हॉस्पिटल मैनेजमेंट समिति शामिल हैं। सभी संस्थानों के कुलपति, निदेशकों व मेडिकल कॉलेजों के प्रधानाचार्यों से टास्क फोर्स व समिति में बनाने में मैनपॉवर का आकलन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।