UPTET 2019 result : यूपीटीईटी 2019 रिजल्ट का लिंक हुआ एक्टिव, यहां देखें नतीजे
उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज ने यूपीटीईटी 2019 के परीक्षा परिणामों की घोषणा के बाद रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है। रिजल्ट का चेक करने के लिए updeled.gov.in पर लिंक एक्टिव हो गया है।
अब स्टूडेंट्स लॉग इन कर अपना रिजल्ट और मार्क्स चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर, ओटीपी और कैप्चा कोड सब्मिट कर देख सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी प्रयागराज ने कल ही परिणामों की घोषणा कर दी थी। हालांकि रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक आज एक्टिव किया गया है।
आपको बता दें कि यूपीटीईटी 2019 परीक्षा में 354703 अभ्यर्थी पास हुए हैं। यानी 23.41 फीसदी परीक्षार्थी यूपीटीईटी में पास हुए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी दफ्तर के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 29.74 प्रतिशत तो उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में मात्र 11.46 प्रतिशत परीक्षार्थी ही सफल हुए हैं। सचिव ने बताया कि परिणाम 7 फरवरी यानी आज दोपहर से https://updeled.gov.in पर देखा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि रिजल्ट देखने का लिंक 12 बजे के बाद कभी भी एक्टिव हो सकता है।
यूपी में 8 जनवरी को कुल 1514716 परीक्षार्थियों ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 दी थी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए प्रदेश में 1986 केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 1083016 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 990744 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 294635 उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 29.74 प्रतिशत है। उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1063 केंद्र बनाए गए थे। इसके लिए 573322 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 523972 ने परीक्षा दी थी। इनमें से मात्र 60068 उत्तीर्ण हुए हैं, जो कुल परीक्षार्थियों का 11.46 प्रतिशत ही है।