सड़क हादसे में महिला की मौत, चार घायल

सड़क हादसे में महिला की मौत, चार घायल


बिलरियागंज क्षेत्र में गुरुवार की शाम को बाइक के चपेट में आने से 48 वर्षीया महिला की मौत हो गई। वहीं अतरौलिया थाना क्षेत्र में आमने-सामने बाइक टक्कर में दो बच्चों सहित मां-बाप गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बिलरियागंज थाने के लंगड़पुर गांव निवासिनी 48 वर्षीया दुर्गावती पत्नी रामसमुझ यादव गुरुवार की शाम को घर के सामने सड़क किनारे खड़ी थी। इस दौरान बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया और दुर्गावती गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां देर रात में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतका के पास तीन पुत्र और चार पुत्री है। मौत से परिजनों में कोहराम मचा रहा।


दूसरी तरफ अतरौलिया थाने के गोविंदपुर गांव निवासी नागेंद्र पुत्र हजारी प्रसाद अपनी पत्नी प्रियंका और दो बच्चों को बाइक पर बैठा कर गुरुवार की शाम को कप्तानगंज रिश्तेदारी जा रहा था। शाम लगभग छह बजे अतरौलिया थाने के बांसगांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार से टकरा जाने पर बाइक सवार पति नागेंद्र के साथ ही पत्नी प्रियंका और पांच साल का पुत्र अंश तथा चार साल की पुत्री आस्था घायल हो गई।